
कृषि उपज मंडी शहपुरा में शून्य बजट, प्राकृतिक कृषि पद्धति कार्यशाला का किया गया लाइव प्रसारण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अप्रैल 2022, शहपुरा नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुधवार के दिन शून्य बजट प्राकृतिक खेती वर्कशॉप कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती के तरीकों पर चर्चा की गई।
गौरतलब है कि शून्य बजट में प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य राज्य बनाने हेतु शाशन द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आज बुधवार को शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति कार्यशाला पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है,जिसका कृषि उपज मंडी में लाइव प्रसारण किया गया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा भाजपा मीडिया प्रभारी डिंडोरी नेमलाल झारिया नितिन गुप्ता शहपुरा मंडल महामंत्री सुरेंद्र साहू राम लाल रजक सहित क्षेत्रीय किसान शामिल रहे।