
शिक्षक के निधन पर संगठन ने परिवार को प्रदान की सहयोग राशि
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 सितंबर 2020, कल ब्लाकशाखा मेहदवानी अध्यापक संघठन के द्वारा दिवंगत कलीराम वैयाम शिक्षक, माध्यमिक शाला कलगी टोला विद्यालय में पदस्थ थे जिनकी मृत्यु विगत दिवस लम्बी बीमारी के चलते हो गई। उनके गृहग्राम बुल्दा पहुचकर दिवंगत परिवार को संगठन के द्वारा 35,600 पैतीस हजार छः सौ रुपए की सहयोग राशि दी गई। यह सहयोग राशि विकासखंड मेहदवानी के सभी अध्यापको के द्वारा संग्रहित की गई और अपने शिक्षक परिवार के एक सदस्य के असामयिक निधन पर उनके परिवार को सहयोग हेतु प्रदान कि गई।
दिवंगत परिवार के गृहग्राम बुल्दा में संगठन के सदस्य पूरन लाल साहू, महेंद्र मसराम, राकेश मरावी, रवि शंकर मरावी, रामकुमार परस्ते, अरुण कुमार सिगौर, भोला दास बघेल, शम्भु दास धार्वे, मुकेश कुमार साहू, रमेश सिंह ठाकुर, बालाराम साहू, राकेश कुमार साहू, दीपक श्रीवास पहलाद सिंह उद्दे, वीरेंद्र कुमार साहू, जगदीश साहू , कालिका प्रसाद कुंजाम, लाल सिंह परस्ते, रविशंकर मरावी, मंगल सिंह मरकाम, परस राम साहू उपस्थित रहे।