
तांत्रिक सामग्री के चक्कर मे हुई थी लूट, 1 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 सितम्बर 2020, शहपुरा थानांतर्गत उमरिया मार्ग पर डोभी गांव के नजदीक बुधवार शाम को लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुऐ पुलिस ने 1 आरोपी को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मामला तंत्र मंत्र से जुड़ा है, गौरतलब है कि बुधवार की शाम बुढ़ार निवासी रजनीश पाठक जो ज्योतिषी का कार्य करते हैं उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह कार क्रमांक mp 18 ca 1958 से शाहपुरा आ रहे थे इसी दौरान बलमा बहेलिया सहित अन्य 4 लोगो ने उसके साथ 2 लाख 40 हज़ार की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया । शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस कप्तान संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, थाना प्रभारी अखलेश दहिया सहित तीन थानों की टीम से घटना स्थल के आसपास सर्चिंग शुरू कर दी और जंगल से 1 आरोपी बलमा बहेलिया को पकड़ लिया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर 4 अन्य आरोपी फरार हो गये। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बतलाया कि उसने रजनीश पाठक को तांत्रिक क्रिया के लिए काला मोती देने के बहाने मौके पर बुलाकर लूटने की साजिश को अंजाम दिया था। पुलिस ने धारा 394, 34 के तहत अपराध दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टी रवाना की गई है।