
डिंडोरी जनपद में संपन्न हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना का डिजिटल गृह प्रवेश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 सितम्बर 2020, आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आज प्रधानमंत्री मान.श्री नरेंद्र मोदी जी तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मान.श्री शिवराज सिंह चौहान जी की गरिमामय उपस्थिति में आवास हितग्राहियों का डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जनपद पंचायत डिंडोरी द्वारा ग्राम पंचायत हिनौता के जेठूलाल बनवासी निवासी जोगी टिकरिया का गृह प्रवेश कार्यक्रम करवाया गया। साथ ही माननीय मोदी जी द्वारा कोविड-19 के दौरान पूर्ण हुए 175000 आवासों के गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान संबोधन तथा हितग्राहियों से रूबरू होकर वार्तालाप का प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय लोगों द्वारा ग्राम पंचायत हिनौता के 4 हितग्राही मीठीबाई अर्जुनलाल हीरालाल तथा जेठूलाल बनवासी को समय सीमा में आवास पूर्ण करने हेतु सम्मानित भी किया गया।
इसी प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत में भी संपन्न हुए जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राही द्वारा समय सीमा में पूर्ण किए गए आवासों का गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ।