
फिर कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती की गुपचुप तैयारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 सितम्बर 2020, पिछले दिनों जिले का शिक्षा विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की भर्ती में घोटाले का मामला भोपाल तक गूंजा था और फिर तमाम शिकवा शिकायतों के बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। लंबे अंतराल के बाद फिर से एक नई कहानी उसी तर्ज पर लिखे जाने की तैयारी की शुरुआत हो चुकी है। फिर बेरोजगारों से आवेदन लेकर अधिकारी अपनी टीप लगाकर संस्थाओं को भेज रहे है।
जबकि सूत्र बताते है कि विभाग में भर्ती की कोई प्रक्रिया है न ही कोई स्वीकृत पद तब अधिकारी क्या आवेदनकर्ताओं को “इंटरटेन” भर कर रहे है? या फिर आगे भी पहले की ही तरह फिर से प्लान किया जा रहा है यह अभी जांच का विषय है किन्तु इस दिशा में पुनः पूर्व की तरह नियोजित षड्यंत्र रचे जाने का अंदेशा जरूर हो रहा है। चर्चा है की कई प्राचार्यो को विभाग से नियमानुसार कार्यवाही अर्थात नियुक्ति किए जाने संबंधी पत्र दिए गए है।