
बिछिया चौकी में जागरूकता शिविर चिट फंड कंपनी की शिकायते ली गई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 सितम्बर 2020, आज श्रीमान पुलिस अधीक्षक संजय सिंह डिंडोरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में चौकी बिछिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़झर एवं सिल्ठार में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये नागरिकों की मीटिंग ली गई । जिसमे , कोविड 19 के निर्देशों का पालन करने हेतु समझाईश देते हुए चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायत एवं गतिविधियों के संबंध में विशेष चर्चा कर जागरूकता के संबंध में बताया गया व मोबाइल फोन, मोबाइल एप्स व अन्य माध्यम से ठगी करने के संम्बंध में भी लोगों को जागरुक किया गया एवं वृद्धजनों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी गई ,इस दौरान 47 आवेदन प्राप्त हुये है। मीटिंग के दौरान बृद्ध लोगो की भी समस्या जानी गई और मौके पर ही समस्या का निराकरण किया गया। मीटिंग में प्रधान आरक्षक अयाज खान,सुनील पट्टा,गणमान्य नागरिक , वृद्धजन उपस्थित रहे।