
जिले से नीट परीक्षा में 273 परीक्षार्थी हुए शामिल
इंदौर, रायपुर, भोपाल एवं जबलपुर मे थे परीक्षा केंद्र
जनपथ टुडे, डिन्डोरी, 13 सितम्बर 2020, कलेक्टर बी. कार्तिकेन के निर्देशन में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2020 मे जिले के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन व्यवस्था की गई थी। नीट परीक्षा दिनांक 13/9/ 2020 को प्रातः 11:30 बजे से प्रारंभ हुई।
जिसमें 6 छोटे वाहन एवं 13 बसों से परीक्षार्थियों को रायपुर ,इंदौर ,भोपाल, एवं जबलपुर के परीक्षा केंद्रों तक पहुॅचने के लिए 245 परीक्षार्थियों ने परिवहन सुविधा का लाभ दिया शेष परीक्षार्थी स्वेच्छा से स्वयं के साधनों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे प्रत्येक विकासखंड मुख्यालयों पर वाहनों की व्यवस्था एक दिन पूर्व की गई थी, जिससे परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय के पूर्व परीक्षा हेतु पहुंच सकें ।
अमर सिंह उइके सहायक आयुक्त, राघवेंद्र मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी ,आशीष पांडे APC ,पी एस राजपूत जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयको द्वारा सतत परीक्षार्थियों से संपर्क कर सम्मिलित कराने में सहयोग किया।