
समनापुर में पुलिस का चेतावनी शिविर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 सितम्बर 2020, समनापुर के शासकीय स्कूल ग्राउंड में समनापुर पुलिस ने चेतावनी शिविर आयोजित किया,चिटफंड कंपनी से ठगे गए। लोगो की सैकड़ों शिकायत मिली।
डिंडौरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र के शासकीय खेल स्कूल ग्राउंड में थाना समनापुर द्वारा चेतावनी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समनापुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गाँव के ग्रामीण पहुँचे और ठगी का शिकार हुए सैकड़ो ग्रामीणों ने लिखित आवेदन समनापुर थाना को शिविर में सौपा गया। इस शिविर में आदिवासी बैगा ग्रामीण भी बड़ी तादात पर पहुँचे जिनके वर्षों की मेहनत की कमाई चिटफंड कंपनीया लेकर भाग गई। इस आवेदन को लेने पुलिस ने अलग अलग कांउन्टर शिविर में लगाये थे। समनापुर पुलिस ने भरोसा दिलाया है की चिटफंड कंपनी द्वारा ठगी के शिकार हुए ग्रामीणों को जल्द न्याय मिलेगा।