
तबलूटोला, बच्चे का शव कुएं से निकाला गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 सितम्बर 2020, गोरखपुर के करीब तबलूटोला मे 14 वर्ष के बच्चे के कुएं मे गिरने की संभावना कल व्यक्त की जा रही थी। कल शाम से गायब 14 वर्षीय बच्चे का शव देर रात ग्रामीणों ने किए से निकाल लिया। जानकारी के अनुसार पैर फिसलने से बच्चे के कुएं में गिरने की संभावना ग्रामजन व्यक्त कर रहे है।
मामले की जानकारी पुलिस की दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।