खाद की किल्लत, जिला मुख्यालय में हलकान हो रहे है किसान

Listen to this article

 

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 सितंबर 2020, डिंडोरी के खाद बिक्री केन्द्र में लगी भीड़ और किसान हो रहे परेशान। लोगो का कहना है कि वे 8 दिनों से परेशान है यूरिया न मिलने से, रोज चक्कर काट रहे है। कास्तकार के सामने अब दिक्कतें खड़ी होने लगी है यूरिया न मिलने से खेतो की हालात खराब हो रही है, फसल खराब होने की कगार में है।

न सोसाइटी में यूरिया मिल रही है और न ही जिले के विपड़न संघ के गोदाम में लोगों को खाद मिल पा रही है। किसानों का कहना है कि हमको पॉस मशीन से रसीद भी नही दी जा रही है जिससे ये भी पता नही चल रहा है कि यूरिया कितने की मिल रही है और सही रेट क्या है, गोदाम में न तो कोई रेट सूची लगाई गई है और न ही अन्य कोई व्यवस्था लोगो के लिए है।

विपड़न संघ के अधिकारियों का कहना है कि आठ दिन से यूरिया गोदाम में नहीं होने से खाद का वितरण नहीं हो पा रहा है।

किसानों का आरोप है हम आठ दिनों से चक्कर काट रहे है। हमारे आधार कार्ड जमा कर लिए जाते है कभी लाइन लगवा देते है और फिर घंटो के बाद खाद दिये बगैर ही भगा देते है, कुछ लोगों को देते है कुछ को नहीं। यदि खाद नहीं है तो लाइन क्यों लगाई जाती है? रोज

जिले में किसान परेशान है शासन किसान हित की बातें जरूर करता है किन्तु जिले के विकासखंडों में, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में कहीं भी खाद का स्टॉक नहीं है किसान फिर भी जिला मुख्यालय तक अपने साधनों से खाद के लिए चक्कर काटता फिर रहा है और उसे रोज परेशान होना पड़ रहा है। शासकीय विभाग जिम्मेदारी से मुकर रहा है कुछ भी जवाब देकर किसानों को रोज भगा दिया जाता है। जिला प्रशासन से मांग है कि गोदाम के स्टाक की तत्काल जांच करवाई जावे और किसानों से वसूली जा रही कीमत की रशीद नहीं दी जाती जो जांच का विषय है साथ ही विकासखंड स्तर पर खाद पहुंचाने की व्यवस्था अतिशीघ्र करवाई जावे यह जिले के सभी किसानों की मांग है जिस पर जिला प्रशासन को सख्त कार्यवाही करने की मांग है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000