
पुलिस परेड मैदान में हर्षोल्लास और गरिमापूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 15 अगस्त 2021, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पर्व डिण्डौरी जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्वक मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड डिण्डौरी में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8ः55 बजे मान. मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री रत्नाकर झा के आगमन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। उन्होंने खुले आसमान में गुब्बारे छोड़े।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेश पाराशर, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, जिला पंचायत, मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमति अंजू अरूण विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी महेश मण्डलोई, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग विभाग श्री संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान रावेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मंजूलता सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा को परेड निरीक्षण करने के बाद परेड द्वारा सलामी दी गई। मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री रत्नाकर झा के द्वारा परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया गया और परेड में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को पुरूस्कृत किया गया।
स्मारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरूस्कृत किया गया
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरूस्कृत किया। आयोजित कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वालेे अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी पुरूस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कोरोना वालेंटियर्स, सफाई कर्मी, डाॅयल 100 वाहन चालकों को भी पुरूस्कृत किया गया। कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों में जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने वाले समाज सेवियों को भी पुरूस्कृत किया गया।