
लोहे से भरा ट्राला दुघर्टनाग्रस्त, हेल्पर वाहन के नीचे दबा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 सितम्बर 2020, आज सुबह लगभग 7:30 बजे लोहा (सरिया) लेकर मंडला की ओर से डिंडौरी की तरफ जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसा। घटना इमलई रैयत बंजर टोला स्कूल के पास हुई, ड्राइवर के गाड़ी से कूद कर भागने और हेल्पर गाड़ी के नीचे दबे होने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों से मिली है।
घटना स्थल पर दबे हुए व्यक्ति को निकालने के लिए मौके पर डिंडौरी पुलिस टीम पहुंचने की खबर मिल रही है 2 क्रेनो की मदद से वाहन को हटाने और दबे हुए व्यक्ति को निकाले जाने की खबर मिल रही है।