
छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता पर लगी रासुका, गिरफ्तारी के आदेश
जनपथ टुडे, भोपाल, 19 सितम्बर 2020, कल कमलनाथ समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा छिंदवाड़ा में अधिकारी के मुंह पर कालिख पोतने के मामले में बंटी पटेल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही किए और उसको गिरफ्तार कर तत्काल जेल भेजे जाने के आदेश दिए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। गौरतलब है कि कल कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के मुंह पर एक आंदोलन के समापन के समय ज्ञापन देने गई भीड़ के सामने कालिख पोतने की घटना हुई थी।
पहले से कई आपराधिक मामले भी है
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है, जिला कलेक्टर ने तत्काल पटेल को गिरफ्तार करने के आदेश जारी कर दिए बताए जाते है।