
बस ऑपरेटर संघ डिंडौरी ने यातायात प्रभारी के नाम सौपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 सितम्बर 2020, बस ऑपरेटर संघ डिंडौरी ने यातायात प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जिले में टैक्सी और आटो चालकों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी कि शिकायत करते हुए इन पर नियंत्रण नहीं लगाए जाने पर जिले में बस संचालन बन्द करने की बात कही गई है।
गौरतलब है लॉक डॉउन में बसो का संचालन बन्द होने से लोगों को मजबूतीबस आटो और टैक्सियों से यात्रा करनी पड़ रही थी जो यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे थे और अब ये बसो से यात्रियों को नहीं जाने देते बस के स्टाप से गुंडागर्दी और मारपीट करते है। जिससे बस संचालक परेशान है और उनको सवारी भी नहीं मिल पाने से हानि हो रही है जबकि अवैध टैक्सी और आटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे है और शासन को राजस्व की भी क्षति पहुंचा रहे है। यही प्रशासन ने गुंडागर्दी मारपीट करने वाले इन अवैध परिवहनकर्ताओं पर कार्यवाही नहीं की तो बस ऑपरेटर जिले में बसो का संचालन बन्द कर देगे।