
बजाग, बंजारी घाट में पलटी स्कॉर्पियो एक की मौत
सात यात्री थे सवार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 सितंबर 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाग थाना अंतर्गत शहडोल रायपुर हाईवे पर बंजारी घाट में तरस ग्राम के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर सीजी 12 ए एच 1212 देर रात लगभग 1:00 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे ड्राइवर योगेश शर्मा पिता गोविंद शर्मा निवासी तखतपुर बिलासपुर की मौत हो गई।
गाड़ी बिलासपुर से इलाहाबाद की ओर जा रही थी जिसमें 7 लोग सवार बताए जाते है।