
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न
सभी कार्यकर्ता नयी ऊर्जा के साथ के साथ कार्य करें- जयसिंह मरावी
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 21 मई 2022, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व मे जिला बैठक आहुत की गई जिसमे मुख्यवक्ता के रूप मे प्रदेश से नियुक्त नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी एवं जयसिंहनगर विधायक मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय चुनाव मे हमारी पार्टी एवं कार्यकर्ता पूर्ण रूप से तैयार है। हम सभी एकजुट होकर चुनाव लडेगें और जीतेंगे। वर्तमान में पहले ग्राम पंचायतों का चुनाव है उसमे हमे पूरी तरह से भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए हमे कार्य करना है। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशकार्यसमिति सदस्य संजय साहू ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ हमेशा से कार्य करते आ रहे है और आगे के चुनावों मे भी हम सभी एक एक कार्यकर्ता हर मतदान केन्द्रो मे प्रवास करेगे और चुनाव मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐगें। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मे भाजपा के सभी कार्यकर्ताओ ने जिस प्रकार से मेहनत किया है जिसका परिणाम रहा कि हम जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत जीते है आगे भी सभी सीटें हमारी हो इसके लिए हमे पूर्ण तैयारी एवं एकजुटता के साथ चाहे वह नगरीय हो या पंचायत चुनाव मे अधिक से अधिक सीटें जीतना है। पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती ने कहा कि हम इस पंचायती एवं नगरीय चुनाव मे मतदान केन्द्रों की समिति को सक्रिय करना होगा जिससे चुनाव मे पार्टी की सीटें अधिक जीत सकें। वही अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम ने कहा कि हम सभी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ पूरे देश मे कार्य कर रही है वर्तमान मे पंचायत एवं नगरीय चुनाव है जिसमे हमारी पार्टी भाजपा समर्थित प्रत्याशियो को चुनाव मे विजयी दिलाना है। नगरीय चुनाव प्रभारी व विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को इस नगरीय चुनाव मे नयी ऊर्जा के साथ के साथ कार्य करें ताकि हमारा डिण्डौरी और शहपुरा नगर परिषद मे कब्जा हो सकें। हमारी भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़ा, युवा, महिला हर वर्ग के विकाश के लिए हमेशा प्रयत्नशील रही है और आगे भी रहेगी। हमारे हर कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को जमीनी स्तर तक ले जाना एवं उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। साथ ही हम इस नगर परिषद की समिति को सक्रिय करना है ताकि हमे चुनाव मे अच्छे परिणाम हासिल हो सकें।
उक्त बैठक का संचालन जिला महामंत्री अवध राज बिलैया एवं आभार जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी ने व्यक्त किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर, प्रीतम सिंह मरावी, सुशीला मार्को, इन्द्रावती धुर्वे, जिला मंत्री मनका वनवासी, अनुराग गुप्ता, सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।