
जिले में कल 19 कोरोना संक्रमित मिले
कल 9 माह का बच्चा पाया गया पॉजिटिव
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 सितम्बर 2020, कल रात तक जिले में 387 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसमें से 252 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है अब जिले में 135 कोरोना के एक्टिव प्रकरण है जिसमें से 4 लोग जिले के बाहर उपचार करा रहे है।
कल रात तक जिले में 19 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है। जिसमे :-
(विक्रमपुर) डिंडोरी 08
शाहपुरा 05
बजाग 00
करंजिया 02
समनापुर 00
मेहंदवानी 03
अमरपुर 01
टोटल 19
कोरोना से जुड़ी कल की अत्यधिक दुखद जानकारी यह है कि साकेत नगर में पॉजिटिव पाए गए एक इंजीनियर के 9 माह आयु के बच्चे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई।