
डिंडोरी/ आज ११और कोरोना पॉजिटिव मिले
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 सितम्बर 2020, आज ( शाम तक) जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार :-
(विक्रमपुर) डिंडोरी 07
शाहपुरा 02
बजाग 01
करंजिया 00
समनापुर 00
मेहंदवानी 00
अमरपुर 01
कुल 11
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 447 हो चुकी है।
आज पॉजिटिव पाए गए लोगों में डिंडोरी लोकल से नर्मदा पुल पार रहने वाले शासकीय विभाग के एक अनुविभागीय यंत्री भी चिन्हित किए गए है, जिससे, विभाग के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप है और आगे विभाग के कर्मचारियों की भी कोरोना जांच जरूरी है।