
नर्मदा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़, स्नान करने उमड़े लोग
तेज ठंड और खराब मौसम में भी आस्था, श्रद्धा बरकरार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 जनवरी 2022, मकर संक्रांति पर नर्मदा स्नान के धर्मिक महत्व की परम्परा तेज ठंड और खराब मौसम के बाद भी दिखाई दे रही है। जिला मुख्यालय के नर्मदा घाटों पर स्थानीय निवासियों से कई गुना अधिक श्रद्धालू क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से आते है। आज प्रातः से ही नर्मदा स्नान करने वाले पूरे जिले के नर्मदा घाटों पर डुबकी लगाने पहुंच रहे है, डिंडोरी के डेम घाट से जोगी टिकरिया तक नर्मदा के दोनों ओर लोग डुबकी लगा रहे है। शिवालयों में जल चढ़ाने के साथ दान पुण्य भी श्रद्धापूर्वक कर रहे है। वहीं ग्रामीण अंचल से आए लोग नर्मदा तट पर ही खिचड़ी और भोजन बनाने की तैयारियां करते देखे जा रहे है।
विगत कई दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है तेज ठंड और रुक रुक कर बरसात के चलते श्रद्धालू ओ को परेशानी हो रही है किन्तु आस्था प्रभावित नहीं हुई। मकर संक्रांति का महूर्त कल भी बहुत लोगों ने माना था किन्तु मुख्यत आज ही पर्व को मनाया जा रहा है। मौसम के चलते घाटों पर हर वर्ष से कम भीड़ है फिर भी जनसैलाब में कमी नहीं है।