
पोषण पखवाड़ा में बताया आयुर्वेद का महत्व
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 25 सितम्बर 2020, जिला आयुष विभाग द्वारा शुक्रवार को नेवासा ग्राम में पोषण पखवाड़ा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। आयुष अधिकारी डॉ संतोष परस्ते के मार्गदर्शन में डॉ अनुपमा परस्ते आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने शिविर के दौरान कम वजन वाले बच्चों को सुपुष्टि चूर्ण, बाला तेल का वितरण कर किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती माताओ की जांच कर उचित आहार तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की। वही 16 वर्ष के बच्चों का स्वर्ण प्रशान कराया गया। डॉ अनुपम परस्ते ने त्रिकुट, काढ़ा का वितरण कर निरोगी काया के लिये प्राणायाम के माध्यम को उचित बतलाया और आयुर्वेद को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह ग्रामीणों को दी। शिविर में औषधीय पौधों के प्रति जागरूक करने औधीय पौधों का रोपण भी किया गया।