
मंडला में प्रवासी मजदूर की मौत के बाद रिपोर्ट पोजेटिव आने से हड़कम्प
जनपथ टुडे, मंडला जिले में एक खबर ने जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया जिले में एक मृतक की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि मृतक के गांव में प्रशासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्छेरादौना गांव के एक मजदूर की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है । मृत व्यक्ति को मुंबई से मंडला लाया गया था जिसके बाद 22 मई को वह मंडला पहुंचा था मृत युवक की 23 मई को रात्रि में अचानक सीने में दर्द एवं तेज धड़कन की शिकायत के बाद वह बेहोश हो गया और रात्रि में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया सीने में दर्द एवं तेज धड़कन की शिकायत के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी । जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट 24 मई को भेजी गई जो 25 मई की रात्रि में पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट में आ गया है और गाँव मे जरूरी इंतजाम किए जा रहे है।