
एमपी में आचार संहिता लागू, उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित
मतदान 3 नवम्बर को परिणाम 10 नवम्बर
जनपथ टुडे, भोपाल, 29 सितम्बर 2020, मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसी के साथ आज आचार सहिंता भी लागू हो गई है।
आयोग के अनुसार 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवम्बर को मतगणना के साथ चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर व नाम वापसी हेतु 19 अक्टूबर की तिथि तय की गई है।

