डिंडोरी के युवाओं ने मनाई शहीद -ए-आजम भगत सिंह की जयंती

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 सितम्बर 2020,भारत माता चौक में आज नगर के युवाओं ने शहीद भगत सिंह की 113 वी जयंती मनाई देश में क्रांति लाने के मजबूत इरादों से अंग्रेजों के शासन को झकझोर कर रख देने वाले क्रांतिकारी जिन्होंने आजादी मिलने के 16 साल पहले नौजवानी में अपनी जान कुर्बान कर दी ताकि आगे की पीढ़ियां स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले सकें और नए भारत का निर्मांण कर सकें शहिद भगत सिंह जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण, तिलक वंदन व दीप प्रज्ज्वलित कर सभी युवाओं ने उन्हें याद किया साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

कार्यक्रम में अविनाश छावड़ा ने कहा अंग्रेजी हुकूमत से देश की आजादी के लिए चले राष्ट्रवादी आंदोलन में शहीदे आजम भगत सिंह का नाम सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में आता है आज हम सब युवाओं को उनके देश प्रेम भारत माता के प्रति सच्ची श्रद्धा,देश के लिए उनके बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए

करन शुक्ला ने बताया भगत सिंह जी का जन्म 28 सितंबर 1960 को लायलपुर जिले के बंगा में हुआ जो कि अब पाकिस्तान का हिस्सा है
देश की आजादी के लिए उन्होंने 23 वर्ष की आयु में हस्ते हुए फाँसी के फंदे पर चढ़कर अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए हम सभी उन्हें नमन करते हैं

कार्यक्रम में सभी युवाओं ने भगत सिंह अमर रहे ,भारत माता की जय के नारे, लगाए साथ ही देश के सर्वोच सम्मान भारत रत्न देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह जी को देने सरकार से आग्रह किया

कार्यक्रम में महिमा शर्मा,सौरभ द्विवेदी, अमन परस्ते (चीकू) करण शुक्ला,नितिन वैश्य, पीतांबर पाराशर,शैलेश कुलेश,अभय पांडेय, राजू सरौते,शिवांश मिश्रा,शिवम चौहान,कान्हा शर्मा अक्षत जैन,आशीष यादव,तोषी श्रीवास्तव,अविनाश छावड़ा, राजेन्द्र परमार,मोनू सबनानी,अनुराग नामदेव,रचित राज शर्मा, आदि युवा उपस्थित रहे..

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image