जिला न्यायालय 31 मार्च तक के लिए बंद

Listen to this article

 

केवल अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई होगी

 

स्थगन आवेदनों व जमानत के प्रकरणों को सुना जाएगा 

 

 

जनपद टुडे,डिंडोरी मार्च 19 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय डिंडोरी को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।

जिला न्यायालय में कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए 31 मार्च तक के लिए अवकाश घोषित किया गया है, न्यायालय में इस दौरान सुने जाने वाले सारे प्रकरणों की सुनवाई 31 मार्च के आगे की तिथियों पर बढ़ा दी गई है।

इस दौरान जिन भी पक्षकारों को उपस्थित होना था वह अपने अधिवक्ता से सुनवाई की अगली तारीख की जानकारी ले सकते हैं। एक जानकारियां में बताया गया कि इस दौरान सिर्फ अति आवश्यक मामलों, जमानत एवं स्थगन आदेश पर ही सुनवाई होगी।

 

न्यायालय बन्द, परिसर में बैठ कर चर्चा करते अधिवक्ता

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अचानक न्यायालय बंद होने से न्यायालय पहुंचे ग्रामीण पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड़ा, बताया जाता है कि शासन के आदेश और निर्देश के अनुसार देश में कोरोना वायरस के फैलाव की संभावनाओं को देखते हुए आज न्यायालय द्वारा यह कदम उठाया गया है।

 

 

जिला न्यायालय को आज से 31 मार्च तक के लिए कोरोना वाइरस के दुष्प्रभावों से बचाव की दृष्टि से बंद कर दिया गया है ताकि न्यायालय परिसर में अधिक लोगो का जमाव रोका जा सके।

अध्यक्ष,
जिला अधिवक्ता संघ

 

माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कोरोना वाइरस के खतरे को देखते हुए एतिहात बतौर दी गई व्यवस्था अनुसार, जिला न्यायाधीश महोदय श्री डी एन मिश्रा जी ने आज से न्यायालय के नियमित कार्यों और प्रकरणों की सुनवाई पर रोक लगा दी गई है। जिला न्यायालय 31 मार्च तक बंद रहेगा और इस व्यवस्था से किसी भी पक्षकार को किसी भी तरह की चिंता। करने की कोई आवश्यकता नहीं है। अतिआवश्यक प्रकरणों की सुनवाई इस दौरान न्यायालय द्वारा की जावेगी।

प्रवेश कनौजे,
उपाध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000