
युवा कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी,30 सितंबर 2020, आज युवा कांग्रेस ने माह माहिम राष्ट्रपति को युवा कांग्रेस पदाधिकारीयों की गिरफ्तारी को निरस्त करने के सम्बंध में आज डिंडोरी युवा कांग्रेस ने एस डी एम को ज्ञापन सोपा है राष्ट्रीय सचिव ऋषिकेश सेलके जी के नेतृत्व में मोदी सरकार द्वारा लाये गए किसान बिल के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शांति पूर्ण प्रदर्शन किया गया था किंतु गूंगी बहरी मोदी सरकार अपनी तानाशाही नीतियों का प्रयोग शोषितों व पीड़ितो की आवाज दवाने का काम कर रही है युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की आवाज को दवाते हुए उनके विरोध प्रकरण बनाकर गिरफ्तारी की गई युवा कांग्रेस डिंडोरी ने माह माहिम राष्ट्रपति आग्रह करता है कि भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक को अभिव्यक्ति की आजादी दी गई है । युवा कांग्रेस पदाधिकारी ने किसानों की हितो की रक्षा के लिए आवाज उठाने का प्रयास किया है । जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है युवा कांग्रेस डिंडोरी महामहिम राष्ट्रपति जी से गिरफ्तारी निरस्त करने की मांग करता है।