
तरच में परिवहन जांच चौकी स्थापित
बजाग से धर्मेन्द्र मानिकपुरी की रिपोर्ट :-
3 दिन में 3.13 लाख का चालान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अक्टूबर 2020, अवैध कारोबार का कॉरिडोर साबित हो रहा बजाग पंडरीपानी मार्ग अब परिवहन विभाग की रडार पर आ चुका है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद तरच ग्राम में परिवहन विभाग ने जांच चौकी स्थापित कर दी है। तीनदिन पूर्व स्थापित परिवहन चौकी में पदस्थ अमले ने 3 दिनों में ही 3 लाख 13 हजार रुपए से अधिक की राशि का चालान काट राशि वसूल की है।
गौरतलब है कि बजाग पंडरीपानी मार्ग से छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में बेरोकटोक वस्तुओं की आवक हो रही थी। पिछले दिनों बजाग पुलिस और एसडीएम के द्वारा कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ से लाई जा रही अवैध रेत पकड़ी थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मार्ग का उपयोग अधिकांश काले कारोबार करने वाले लोगों के द्वारा किया जा रहा था चुकीं इस पूरे मार्ग में कहीं कोई जांच चुंगी और नाका नहीं था अतः इस मार्ग से की अवैध रेत, सीमेंट, लोहा छत्तीसगढ़ से आता था साथ ही पशु तस्करी के लिए भी यह मुख्य मार्ग बन चुका था इन सब शिकायतों को देखते हुए परिवहन विभाग की नजर में आया यह मार्ग और अब यहां पर जांच चौकी स्थापित की गई है। जिससे पिछले तीन दिनों में ही राजस्व की रिकार्ड वसूली हुई है।