
आकाशीय बिजली गिरने से वृद्व की मौत
देव सिंह भारती:-
जनपथ टुडे,अमरपुर, डिण्डौरी, 9 अक्टूबर 2020, कोतवाली डिण्डौरी क्षेत्रातंर्गत जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत चाॅदपुर के पोषक ग्राम आमगाॅव निवासी रमसू पिता विष्णू उम्र 60 वर्ष जो कि 8 अक्टूबर को अपने खेत पर गया हुआ था। शाम लगभग 4 बजे अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरने से वृद्व की मौके पर ही मौत हो गयी।
जिसकी सूचना देर शाम कोतवाली डिण्डौरी को दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस मर्ग कायम कर घटना स्थल पर पहुॅच कर पंचनामा तैयार कर शव परीक्षण हेतु अस्पाताल भेजा गया शव परीक्षण उपरांत अंतिम संस्कार हेतु शव परीजनों को सौंपा गया।