
लघु वेतन कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न
देव सिंह भारती:-
जनपथ टुडे,अमरपुर, डिंडौरी, 11अक्टूबर 2020, रविवार को उत्कृष्ट विद्यालय अमरपुर के प्रांगण में लघु वेतन कर्मचारी संघ ब्लॉक शाखा अमरपुर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सदस्यता शुल्क एवं संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए विशेष रुप से एकजुटता के साथ बैठक में उपस्थित होने तथा सभी से सदस्यता ग्रहण कराने को जोर दिया गया। तथा वीडियो कॉल के द्वारा जिला अध्यक्ष से सीधे तौर पर रमसा छात्रावास, स्कूल एवं कन्या कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन के संबंध में चर्चा की गई और समस्या से अवगत कराया गया। आयोजित बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विजय मरावी, सचिव देवेंद्र कुमार मालवीय, कोषाध्यक्ष माखन लाल यादव, मीडिया प्रभारी भगवानदास जंघेला, उपाध्यक्ष प्रेमवती मसराम तथा समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।