
पोस्ट ऑफिस में सर्वर खराब होने से परेशानी
जनपथ टुडे डिंडोरी 08 जुलाई।
जिला मुख्यालय पोस्ट ऑफिस में पिछले एक सप्ताह से बैंकिंग और डाक सेवाएं पूरी तरह बाधित हैं। 26 जून को आकाशीय बिजली गिरने के कारण परिसर में लगे कैमरे समेत कई उपकरण खराब हो गए, जिससे सर्वर डाउन हो गया और कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि सर्वर खराब है और बीएसएनएल के एसडीओ सोमवार तक पहुंचेंगे, जिसके बाद सुधार का कार्य किया जाएगा।
- आम लोगों को हो रही परेशानी
सर्वर की समस्या के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्पीड पोस्ट कराने आए उपभोक्ताओं ने बताया कि एक हफ्ते से समस्या बनी हुई है और कर्मचारी सिर्फ उन्हें गुमराह कर रहे हैं। कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि कई बार अपने खाते से पैसे निकालने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन न तो पैसे मिल पा रहे हैं और न ही कोई ठोस जानकारी दी जा रही है।
- वैकल्पिक व्यवस्था
पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन सर्वर की समस्या के कारण अन्य सेवाएं प्रभावित हैं। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।