
बरोदा में शहपुरा विधायक ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
जनपथ टुडे, 12 जून 2020, डिंडोरी शाहपुरा के
ग्राम बरोदा में एक अनूठी पहल की शुरुवात की गई ग्राम में पद्स्त् कोरोना योद्धाओं (ग्राम के सभी शासकीय कर्मचारी) को ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया । शहपुरा विधायक ने कर्यक्रम, को उद्वबोधित करते हुए कहा कि यह महामारी एक काल की भाती देश में फैल रही है, इस महामारी में हम सबको एक होकर इससे लड़ना होगा और हम शासन के नियमानुसार, चलें तो हम सब भारतवासी देश को शीघ्र करोना मुक्त कर सकेगे।
कार्यक्रम में विधायक जी ने ग्राम पंचायत के कोरोना योद्धाओं को कहा आप समाज में इस वर्त्तमान समय में देश के सैनिकों से कम नहीं है तथा आपके इन प्रयासों से समाज शीघ्र कोरोना महामारी से मुक्त होगा।
कार्यक्रम में सचिव,पटवारी,आशा,नलआपरेटर,आंगनवाडी कार्यकर्ता, मेडिकल स्टॉफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बजरग सेना ज़िला अध्यक्ष संजू ठाकुर , दिनेश झरिया, पत्रकार प्रथु झारिया, डब्लु प्रसाद ,संदीप ,दुर्गेश, योगेश, एवं ग्राम के कुछ लोग उपस्थित रहे।