
14 साल से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कामयाबी
जनपद टुडे, डिंडोरी, 14 अक्टूबर 2020, लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर लगातार फरारी काट रहे दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिली है। इनमें से एक आरोपी पिछले 14 साल से फरार चल रहा था। इंद्र कुमार पिता द्वारका प्रसाद पटेल लमकाना थाना सिहोरा जबलपुर के विरुद्ध सिटी कोतवाली डिंडोरी में वर्ष 2005 में धारा 406, 411, 34 के तहत अपराध कायम किया गया था। जबकि पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में फरार एक अन्य वारंटी का नाम मोहम्मद रशीद पिता हनीफ खान थाना अधारताल जबलपुर बतलाया गया है। आरोपी रसीद पर पशु क्रूरता की धारा 11(घ),66/192, 182/171 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस कप्तान संजय सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी सी के सिरामे के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक अखिलेश श्रीवास्, जुबेर अली, शिवकुमार झलफे, दिनेश रजक, प्रमोद जामोद, सत्येंद्र पटेल चालक मनोज सिंह की टीम ने स्थाई वारं टियो को धर दबोचने में सफलता पाई है।