
कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, 2 वारंटी गिरफ्तार
जनपथ टुडे,डिंडौरी, 11 अक्टूबर 2020, पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिंडोरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सी.के. सिरामें द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 5-6 वर्ष से माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 104/2015 मे फरार स्थाई वारंटी झामेश्वर पिता गेहन सिंह यादव उम्र 48 साल निवासी धनुसागर डिंडोरी, एवं प्रकरण क्रमांक4041/2014 के फरार वारंटी आलोकदास पिता तीरथ दास उम्र 52 साल निवासी कला पडरिया डिंडोरी को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त वारंटियों को टीम द्वारा चिल्पी जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ एवं पड़रिया बिछिया जिला मंडला से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डिंडोरी पेश किया गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सी.के. सिरामें, स. उ.नि. मुकेश बैरागी ,प्रधान आरक्षक सुधीर पटेल, आरक्षक कृष्ण कुमार श्रीवास की मुख्य भूमिका रही।