
गीधा और बुधगांव में नर्मदा नदी से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन
ग्रामीणों में रोष, आंदोलन की धमकीं
जनपथ टुडे, डिंडोरी,15 अक्टूबर 2020, प्रदेश सरकार की सख्त हिदायत के बाद भी डिंडोरी जिले के गीधाघाट एवं बुधगांव में नर्मदा नदी से रेत माफिया खुलेआम अवैध रेत उत्खनन धड़ल्ले से कर रहै है। धनबल और बाहुबल से भोले भाले ग्रामीणों को धमकाते रेत माफिया जिले में चांदी काट रहे हैं,इसी समस्या को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद भोपाल के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट श्री कांशीराम मरावी ने एक विज्ञप्ति जारी कर के कहा है कि लगातार शिकायत और सूचना मिलने के बाद भी शासन, प्रशासन और संबंधित विभाग आंखें मूंद कर बैठे हैं और रेत माफिया जहां एक ओर प्रतिदिन लाखों रुपए की रेत की चोरी कर रहे वहीं दूसरी ओर इस अवैध खनन को रोकने का प्रयास कर रहे ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देकर आंतक फैला रहे हैं।
जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा श्री कांशीराम मरावी ने विज्ञप्ति में कहा इस अवैध कारोबार से गांवों की सड़कों को भारी नुक़सान हुआ है और जरा सी बारिश में आवागमन बेहद कष्टकारी हो जाता है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस संबंध में पूर्व में भी केंद्रीय राज्यमंत्री क्षेत्र के सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते को भी शिकायत दर्ज कराई गई थी और उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया था किंतु उनके आदेश का भी कोई असर नहीं हुआ और अवैध खनन का कारोबार जिले में फल-फूल रहा है, श्री कांशीराम मरावी ने कहा कि यदि तीन दिन के अंदर विभाग और प्रशासन कठोर कार्रवाई करके रोक नहीं लगाता है तो रेत माफिया और अक्षम साबित हो रहे खनिज विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।