
सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी और निर्देशों की अनदेखी
मप्र ग्रामीण सड़क प्राधिकरण निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा संक्रमण से बचाव के उपाय की अनदेखी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जून 2020, मंडला मुख्यमार्ग से औरई पहुंच मार्ग पर डामरीकरण का कार्य ठेकेदार सुरेन्द्र राय द्वारा किया जा रहा है, जो कि मार्च 2019, में पूर्ण किया जाना था किन्तु कार्य अभी भी पूरा नहीं हो पाया है एक साल से भी अधिक का समय गुजरने के बाद।
कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने की जानकारी पर जब हमारे द्वारा कार्यस्थल पर जा कर देखा गया तो रेत के साथ डस्ट का उपयोग किया जा रहा था वहीं कार्यस्थल पर न तो विभाग का कोई तकनीकी अमला उपस्थित था न ही ठेकेदार का कोई जिम्मेदार व्यक्ति, वहां उपस्थित लोगों के अनुसार रेत की जगह पर आधी मात्रा डस्ट की मिलने का ठेकेदार का आदेश है।
ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही पुलिया के पास गार्ड वॉल में स्थल पर पड़ी हुई सुखी पुरानी सामग्री को भी पानी डालकर उपयोग में लाया जा रहा है।
कोबिड के निर्देशों की अनदेखी
गौरतलब है कि निर्माण कार्यों में सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किए जाने के अलावा कार्यस्थल पर सेनेटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था किए जाने के स्पष्ट निर्देश जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए है जिसका पालन ठेकेदार द्वारा बिल्कुल नहीं किया जा रहा है, न ही संबंधित विभाग द्वारा ठेकेदार पर कोई सख्ती की जा रही है। इस लापरवाही का नतीजा गरीब मजदूरों को भुगतना पड़ सकता है।
वहीं गुणवत्ता पर कोई देखरेख करने वाला विभाग का अमला उपस्थित न होने से कार्य के मानकों की अनदेखी की जा रही है, कार्य निर्धारित समय के साल भर के बाद भी जारी है, विभाग के अधिकारियों को उक्त कार्य की गुणवत्ता की जांच कर ठेकेदार पर उचित कार्यवाही करना चाहिए।