
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने उच्च श्रेणी शिक्षक का अवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया
जनपथ टुडे,डिंडौरी, 20 अक्टूबर 2020, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग डाॅ. अमर सिंह उईके ने उच्च श्रेणी शिक्षक श्री पीयूष एक्का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरखुरी दादर का 01 जुलाई 20 से 17 अक्टूबर 2020 तक ’’कार्य नहीं वेतन नहीं’’ के आधार पर अवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया है। उल्लेखनीय है कि उच्च श्रेणी शिक्षक एक्का 01 जुलाई 2020 से अपने कर्तव्य में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे।