
कार्य में लापरवाही के चलते छह उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं पर गिरी गाज
पांच विक्रेताओं को किया गया पद से प्रथक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अक्टूबर 2020, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत “वन नेशन वन राशन कार्ड” व्यवस्था के तहत शासन के निर्देशानुसार हितग्राहियों की फीडिंग का कार्य किया जाना था। अनुभाग डिंडोरी अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं के द्वारा पीओएस मशीन में पर्याप्त संख्या में फीडिंग व अधिकारियों की e-kyc नहीं किए जाने तथा लापरवाही के चलते वर्तमान में संचालित उचित मूल्य दुकान के छह विक्रेताओं को पद से पृथक कर दिया गया है। 3 अक्टूबर 2020 को जारी आदेश के अनुसार विकासखंड समनापुर के माधवपुर ग्राम की उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारका गौतम, अमरपुर के खरगैहना मय बसनिया की विक्रेता महंगी बाई बनवासी, करंजिया परसेल के विक्रेता सरवर कुरेशी, डिंडोरी आनाखेड़ा के विक्रेता महमूद कुरैशी, बजाग में पिपरिया के विक्रेता प्रमोद कुमार पटेल और डिंडोरी सुबखार की विक्रेता श्रीमती ज्योति गौतम को अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग डिंडोरी द्वारा पद से पृथक कर दिया गया है। इन विक्रेताओं के स्थान पर समिति प्रबंधक, संबंधित संस्था का प्रभार अन्य विक्रेताओं को देते हुए शीघ्र हितग्राहियों की फीडिंग का कार्य और केवाईसी पूर्ण कराने हेतु आदेशित किया गया है।