
मनरेगा का तालाब निर्माण कार्य मशीनों से करवाए जाने के आरोप
गणेश शर्मा, गाड़ासरई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अक्टूबर 2020, जिले के बजाग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मझियाखार के पोषक ग्राम लिखनी में खुलेआम उपकरणों, जेसीबी और ट्रैक्टर से कार्य कराए जाने की जानकारी मिल रही है। पंचायत क्षेत्र के मजदूर, मजदूरी से वंचित हो रहे है वहीं मनरेगा के कार्य मशीनों के माध्यम से हो रहे है। विगत महीनों से कोरोना जैसी महामारी से देश मे भुखमरी बेरोजगारी से जनता परेशान है, एक ओर सरकार गरीबो को रोजगार के प्रयास कर रही है, घोषणा कर रही है और जमीनी स्तर पर गरीबों का हक छीन कर दबंग ठेकेदार के द्वारा जेसीबी ट्रेक्टर से मनरेगा योजना तालाब निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिले के बाहरी अनूपपुर जिले के ठेकेदार के द्वारा तालाब का कार्य करवाये जाने की चर्चा है।
ग्राम के लोगो का कहना है कि पंचायत हमको मजदूरी नहीं दे रही है मशीन और ट्रैक्टर से काम करवाया जा रहा है। ग्राम के मजदूरों का कहना है कि पंचायत के निर्माण कार्यों में उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही है हमारे जॉब कार्ड खाली है और हमारे ग्राम में सचिव सरपंच के द्वारा बाहरी ठेकेदार से जेसीबी से काम करवाया जा रहा है जिसका हम विरोध करते है।
इनका कहना है :-
तालाब निर्माण के कार्य में मेटरियल ढुलाई में ट्रैक्टर का उपयोग किया जा रहा है। कम दर पर कार्य करने वाले सप्लायरों से कार्य करवाए जाने से कुछ लोगों को आपत्ति है और गलत आरोप लगा कर रहे है।
सचिव,
ग्राम पंचायत, मझियाखार
जनपद पंचायत, बजाग