
खुरखुरी दादर में जिला कलेक्टर ने लगाई चौपाल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अक्टूबर 2020, जिला कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने ग्राम खुरखुरी दादर जनपद पंचायत करंजिया में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्दश दिए। आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल, आवास एवं रोजगार संबंधी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा, कार्यपालन यंत्री आरईएस, कृषि उपसंचालक श्री पी.डी. सराठे, सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री सैयाम सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।