
कल्याण केंद्र शहपुरा की महिला वाहन चालक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आरटीओ पहुंची
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अक्टूबर 2020, जनजातीय कल्याण केंद्र, बारगांव में संचालित महिला ड्राइविंग प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं और युवतियां आज आरटीओ पहुंची और लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बाद उन्होंने टेस्ट दिये जिसके बाद इसमें पास उम्मीदवारों को लार्निग लाइसेंस प्रदान किया जावेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 34 प्रशिक्षणार्थी आज जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे जहां उनके लाइसेंस से संबंधित प्रक्रिया प्रारंभ है।