
अवैध अतिक्रमण पर खुलेआम हो रहा है निर्माण का बाल श्रमिकों का जबरदस्त शोषण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 जून 2021, जिला मुख्यालय में आईटीआई के पास अस्पताल विभाग के आवासीय भवनों के लिए आवंटित भूमि पर धड़ल्ले से किये गये अवैध अतिक्रमण पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर जनपथ टुडे में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। किंतु बार-बार स्मरण कराए जाने के बाद ही अवैध निर्माण बिना किसी अनुमति के खुले आम चल रहा है। निश्चिंतता के साथ जिला मुख्यालय में चल रहा अवैध निर्माण देख कर लगता है जैसे सरकारी काम शासकीय एजेंसी के माध्यम से हो रहा है।
इस काम में बाल श्रमिकों का भी इस्तेमाल हो रहा है और उनका शोषण चल रहा है इस विषय से संबंधित विभाग को भी सूचना दी गई लेकिन वह भी बेबस और लाचार नजर आ रहा है। अवैध कब्जे पर अवैध निर्माण बिना किसी रोक-टोक के चलना इस बात को तरफ इशारा करता है प्रशासन की इस अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही ही नहीं करना चाहता है जिसके चलते एक तो अवैध तरीके से हो रहे निर्माण कार्य पर कोई प्रभाव नहीं है वहीं श्रम कानून का उल्लंघन करते हुए बाल श्रमिको का उपयोग भी किया जा रहा है।