
प्राथमिक शिक्षक के पास मिले 15 लाख के अमेरिकन डॉलर, गिरफ्तार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 जनवरी 2021, इंदौर एसटीएफ ने एक इंफॉर्मेशन पर एक्शन लेते हुए प्राइमरी के टीचर रफीक खान और उसकी पत्नी को अरेस्ट किया है। रफीक खान के पास से $19600 बरामद किए गए हैं। भारतीय मुद्रा में इनका मूल्य 15 लाख रुपए के करीब है।
एसपी, एसटीएफ ने बताया कि मुर्तजा वोरा नाम के मुंबई के एक व्यापारी के डॉलर चोरी हो गए थे। यह घटना महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में हुई थी, उस समय पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली थी कि एक गैंग एक्टिव है। जो यात्रियों के बैग काट कर उनमें से सामान चोरी करता है। इस गैंग की तलाश अभी भी की जा रही है।
पुलिस का मानना है कि शासकीय शिक्षक रफीक खान के पास बरामद हुए $19600 वही है। जो मुंबई के व्यापारी की चोरी हुए थे। मामले में पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ ने शेष कार्यवाही के लिए मामला किशनगंज पुलिस को सौंप दिया है।