
ग्राम देवता के नाम से किया गया राम कीर्तन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 अक्टूबर 2020, कंचनपुर सोमवार को ग्राम में ग्राम देवता का स्मरण कर रामधुन और कीर्तन का आयोजन किया गया। विधि विधान से आयोजित इस कार्यक्रम में हवन, मंत्र उच्चारण, कर पूजन किया गया इस दौरान गणेश मोहरी, श्री श्याम भगत राजेश सभी ग्रामवासियों ने क्षेत्र और ग्राम की खुशहाली की कामना की और कीर्तन में भक्ति भाव से हिस्सा लिया।