शासकीय आदर्श महाविद्यालय में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता 

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 25 सितंबर।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी एवं उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की 8 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडौरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में आदर्श महाविद्यालय की टीम ने लगातार चार मैच जीतकर फाइनल में शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी को पराजित किया और विजेता बनी। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आदर्श महाविद्यालय के तीन खिलाड़ी बलराम, संजय तेकाम एवं संतोष पुसाम का चयन संभाग स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ।

विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय के संस्था प्रमुख डॉ. एस.के. दुबे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए, जिसमें तकनीक और बौद्धिक क्षमता दोनों का उपयोग आवश्यक है।

इस अवसर पर आदर्श महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. नवीन टीकम, क्रीड़ा स्टाफ, डॉ. प्रेम कुमार मरावी, डॉ. जितेंद्र, डॉ. मूलचंद साहू, जफर जिलानी सहित महाविद्यालय स्टॉफ, खिलाडी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000