
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
डिंडोरी कोतवाली का मामला
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 1 मार्च 2022, डिंडौरी कोतवाली पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला रविवार का है, घटना ग्राम निगवानी की है। जहां एक आयोजन में गई 26 वर्षीय महिला को अगवा कर पास ही झाड़ियों में पांच युवकों ने उसके साथ कुकर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार वह रविवार को गांव में आयोजित एक चौक कार्यक्रम में गई थी, जहां आरोपियों द्वारा जबरन पकड़ कर अंधेरे में ले जाकर सामूहिक रूप दुष्कर्म किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और घटना की शिकायत महिला थाने में कर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिस पर कोतवाली पुलिस ने छानबीन के बाद सभी आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच DSP विजय गोठारिया कर रहे है।