यूरिया लेकर आ रहा ट्रक पलटा एक की मौत सात घायल

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 नवम्बर 2020, समनापुर थाना क्षेत्र के मुकुटपुर तिराहे के पास जबलपुर से यूरिया लेकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में चालक समेत 8 लोग सवार थे जिसमे 1 महिला की मौक पर मौत हो गयी है वही 7 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इन लोगों को सुरिक्षत बाहर निकाला, जबकि एक महिला मृत अवस्था में ट्रक के अंदर दबी हुई है। सभी घायल मजदूरों को समनापुर स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। वाहन में यूरिया लदा हुआ था, जिसे शासकीय उचित मूल्य दुकान समनापुर में खाली होना था।

समनापुर-डिंडौरी मुख्य मार्ग किकरझर घाट अंधा मोड़ के पास ट्रक संख्या CGO9 JC 8666 का चालक जैसे ही मोड़ के पास पहुंचा गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा जिससे रोड़ किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा,घायल ड्राइवर

दिलहरण साहू ने बताया की पहली बार इस रास्ते से गुजर रहा था और अचानक ब्रेक फेल हो गया। दुघर्टना में डिंडौरी जिला मुख्यालय के मजदूर कुलदीप,दीपक,फुलिया,शिवराज एवं छत्तीसगढ़ निवासी कमल पटेल को काफी चोटें आईं। वहीं सोमबती की मौके पर मौत हो गयी है। पुलिस ने सभी को समनापुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image