
नायक परिवार में शोक
जनपथ टुडे, डिंडोरी,15 अक्टूबर 2022, डिण्डोरी नगर के प्रतिष्ठित नायक परिवार में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल नायक जी के जेष्ठ पुत्र मनमोहन नायक का लम्बी बीमारी के बाद लगभग 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपचार के दौरान शनिवार को सुबह 8:30 उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
शनिवार की शाम शोकाकुल परिवारजनों ने शांतिनगर मुक्तिधाम में धार्मिक रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया। स्व. मनमोहन की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे उन्होंने मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।