पूर्व मंत्री व विधायक कर रहे हैं सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा ???

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 नवंबर 2020, जिला मुख्यालय के करीब बड़ा सुबखार क्षेत्र में नर्मदा तट से के करीब बड़े क्षेत्र में अवैध रूप से बाउंड्री निर्माण किए जाने की जानकारी है। उक्त निर्माण को लेकर चर्चा है उक्त कार्य एक राजनैतिक व्यक्ति द्वारा करवाया जा रहा है, जिसकी जानकारी राजस्व अमले को भी नहीं है।

बताया जाता है कि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक के द्वारा सुबखार रैयत में नर्मदा नदी से बिल्कुल सटी हुई सरकारी जमीन पर खुलेआम न केवल कब्ज़ा किया जा रहा है बल्कि एन जी टी के निर्देशों और आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए पक्का निर्माण किए जाने की तैयारी है और मशीनी द्वारा बुनियाद की खुदाई की जा चुकी है तथा बाउंड्री के निर्माण हेतु गिट्टी पत्थर आदि सामग्री भी मौके पर बड़ी मात्रा में जमा है। यह बेहद आश्चर्यजनक है कि जिला मुख्यालय से बिल्कुल करीब हो रहें इस काम से प्रशासन बेखबर हैं और सरकारी जमीन हड़पने वाले इस प्रभावशाली राजनेता के हौंसले बुलंद है,संबंधित विभाग आंखें मूंद कर बैठे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन से लगी भूमि खरीदी ही इसलिए गई थी कि इसकी आड़ में लाखों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा सके।

सूत्रों ने बताया कि पहले ही इस भूमि पर करीब हजार पेड़ लगें हुए थे और भूमि की रजिस्ट्री कराने के लिए इन्होंने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर बिना वन विभाग की अनुमति से आनन फानन तरीके से कटवा कर पर्यावरण को भी भारी नुक़सान पहुंचाया गया था और फिर अब उसी भूमि की आड़ में पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

राजस्व विभाग से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और तो और संबंधित पंचायत से भी कोई अनुमति या सूचना नहीं दी गई और उक्त भूमि तक जाने के लिए निजी सड़क पर अपने प्रभाव से सुदूर सड़क मद की राशि दबाव से खर्च करवा दी गई है और अपनी सुविधा अनुसार मार्ग बनाया गया है।

जनपथ टुडे, ने जब इस विषय पर संबंधित विभाग से जानना चाहा तो उनका कहना है कि हमारे पास आपके माध्यम से ही जानकारी आई है, हम तत्काल पता लगवाते हैं और आवश्यक कार्यवाही ज़रुर की जायेगी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000