
क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों ने अव्यवस्थाओ को लेकर किया हंगामा
पीने के लिए ठंडा पानी तक न मिलने का आरोप
अव्यवस्थाओ को लेकर नाराज थे प्रवासी
जनपथ टुडे, 25 मई 2020, कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है, ऐसे में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर घर वापसी कर रहे हैं। इन प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है ।
क्वारंटीन सेंटर में बदइंतजामी को लेकर डिंडोरी में आज सीबी कॉलेज के आदिवासी सीनियर छात्रावास से बाहर निकलकर प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है । जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर क़रीब 12:30 बजे क्वारंटीन सेंटर पर पीने वाले पानी के नाम पर टेंकर का खौलता पानी था और साफ सफाई का अभाव था।
इसके अलावा जम्मू से आये मजदूरों की नाराजगी इस बात पर थी कि मुंबई से आये प्रवासी मजदूरों को उनके साथ उनके रूम मे शिफ्ट किया जा रहा था, जिले में अधिकांश संक्रमित पाए गए केस मुंबई से ही आए लोगों के पाए गए है। चिकित्सा विभाग की अव्यवस्थाओ और सेंटर पर की गई व्यवस्थाएं ठीक नहीं है जबकि शासन से इस हेतु पर्याप्त राशि दिए जाने की बात कही जा रही है। मजदूर बैग टांगकर बड़ी तादाद में क्वारंटीन सेंटर से बाहर निकल गए और कोलेज तिराहे पर काफी देर तक हंगामा मचाया।
गौरतलब है कि जिले भर में क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों के लिए सुविधाओं की कमी के साथ ही सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं है जिले के कई सेंटरों में रखे गए लोगों के रिहायशी क्षेत्रों में घूमने की भी जानकारियां सार्वजानिक होती रही है, किन्तु स्वास्थ विभाग के आला अफसर कोरोना संक्रमण की गंभीरता का हवाला देकर हर बात से पल्ला झाड़ लेते है और व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हो रहा है जिसका ताज़ा उदाहरण आज की घटना है।