
जुए के फड़ का संचालन करने वाले, सहयोगियों सहित पुलिस रिमांड पर नहीं मिली जमानत
जनपथ टुडे, जबलपुर, 8 नवम्बर 2020, 7-11-2020 की देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सोनू सोनकर निवासी भानतलैया के मकान में सोनू सोनकर बंद कमरे से जुआ फड़ संचालित कर रहा है ।
सूचना से पुलिस अधीक्षक जबलपुर के दिशा निर्देशन मे विशेष टीमें गठित की गयी, गठित टीमों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुये मुखबिर के बतायेनुसार सोनू सोनकर के मकान मे दबिश देते हुये मकान के ऊपरी मंजिल के बंद कमरे केे दरवाजे से अंदर पहुंचकर देखा कि कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपयों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा सभी ने अपने नाम 1. राजेश कोष्ठा, 2. शुभम पटैल 3. अनिल कुमार रजक, 4. अनिल उर्फ अमित गुप्ता 5. संतोष सोनकर एवं अन्य 36 लोग मिले। जिनके कब्जे व फड़ से 05 ताश की गड्डी, नगदी 7 लाख 40 हजार 250 रुपये एवं 42 नग मोबाईल फोन जप्त करते हुये उपरोक्त जुआडियो के विरूद्ध 3, 4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उक्त जुआ घर राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के संयुक्त स्वामित्व एवं संरक्षण में चलाना पाया गया । आरोपी सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर पिता राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी . भानतलैया थाना हनुमानताल तलाशी ली गयी जो आरोपी कमर में एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन, 05 नग जिन्दा कारतूस के रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरुद्ध पृथक से धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गयी।
सोनू सोनकर से सघन पूछताछ की गयी तो सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर पिता राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर निवासी भानतलैया ने बताया कि एक अलग कमरे में एक कार्बाइन गन एंव 12 बोर की बंदूक रखी हुई है तथा 1 देशी रिवाल्वर साथी रजनीश वर्मा के पास है एवं अन्य कई हथियार अपने बडे भाई गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर के पास होना बताया। गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर को घेराबंदी कर पकडा गया, जो कमर में एक देशी पिस्टल जिसकी मैग्जीन में 5 राउंड लोड थे खोंसे हुये मिला, जिसे जप्त करते हुये सोनू सोनकर एवं गज्जू सोनकर की निशादेही पर कमरे में रखे एक लोहे के बक्से से 2 देशी 9 एमएम कार्बाईन, दो 12 बोर डबल बैर बंदूक, 2 सपोर्टटिंग राईफल, 2 पिस्टल, 1 देशी रिवाल्वर, एक 4.5 एम.एम. रिवाल्वर, 5 एयर गन, तथा 19 मैग्जीन, एवं विभिन्न बोर के 1478 राउंड जप्त किये गये, रजनीश वर्मा के घर पर दबिश दी गयी, जो घर से फरार मिला, तलाशी के दौरान घर के बाहरी कमरे से एक देशी रिवाल्वर जिसमे 1 कारतूस लोड था रखी मिली जिसे जप्त किया गया। वहीं गज्जू सोनकर एवं इसके पिता राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर के सामुहिक कब्जे के मकान मे दबिश देकर तलाशी लेते हुये घर के अंदर स्टील के 2 फरसा, 1 खडग, 1 बका, 1 छोटी कुल्हाड़ी, एवं जंगली जानवर की 2 सींग के टुकडे जप्त करते हुये सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर, राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर, रजनीश वर्मा के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39, 51 के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त हथियार कैसे और कहाॅ से प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय श्रीमती रजनी प्रकाश बाथम प्रथम न्यायिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का होने से प्रकरण न्यायालय श्रीमान उमेश कुमार सोनी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के यहां ट्रांसफर किया गया । शासन की ओर से जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री शेख वसीम के मार्गदर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती बवीता कुल्हारा ने शासन की ओर से तर्क प्रस्तुत किए गए। अभियोजन द्वारा दिये गये तर्को से सहमत होते हुए आरोपीगण सोनू सोनकर एवं गज्जू सोनकर को दिनांक 10/11 /2020 तक पुलिस रिमांड में भेजा गया।