
गौशाला में लगी आग 8 मवेशी जलकर मृत, 2 को सुरक्षित निकाला गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, समनापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरई निवासी जमुना प्रसाद गौलिया (विक्रम) के निवास पर स्थित गौशाला में देर रात अचानक आग लगने से परिसर में 11 मवेशियों में से 8 की जलने से मौत होने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है वहीं बताया जाता है कि ग्रामीणों के अथक प्रयास से दो तीन मवेशी गौशाला से बाहर सुरक्षित निकाले गए।
सूचना पर डिंडोरी से पहुंचकर दमकल ने आग पर काबू पा लिया किन्तु तब तक आठ मवेशी पूरी तरह से जल कर खाक हो गए। ग्रामीणों के अनुसार अभी तक इतनी भीषण घटना आसपास के क्षेत्र में कभी नहीं देखी सुनी गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। कोतवाली पुलिस घटना की विवेचना कर रही है।